"नंगा करके चौराहे पर घुमाऊंगा और जूते से मारूंगा..." अपना दल विधायक ने PWD अधिकारी को दी धमकी, देखें वायरल वीडियो
punjabkesari.in Wednesday, Nov 12, 2025 - 03:28 PM (IST)
सिद्धार्थनगर: उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले से एनडीए की सहयोगी अपना दल के विधायक विनय वर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में वह PWD के अधिशासी अभियंता (EE) कमल किशोर पर बुरी तरह गुस्सा करते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान उन्होंने PWD के इंजीनियरों को नंगा कर चौराहे में घुमाने और जूते से मारने की धमकी दे दी।
विधायक ने दी ये धमकी
बताया जा रहा है कि मंगलवार को कमल किशोर रेस्ट हाउस में कुछ इंजीनियरों के साथ बैठे थे। इसी दौरान विधायक विनय वर्मा अपने समर्थकों के साथ अचानक वहां पहुंच गए। अंदर जाते ही उन्होंने इंजीनियरों को फटकार लगाना शुरू कर दिया। विनय वर्मा ने गुस्से में कहा कि अधिकारी उनकी बात नहीं सुनते, क्षेत्र के विकास कार्यों में लापरवाही बरतते हैं और जनता को परेशान कर रहे हैं। उन्होंने इंजीनियरों को धमकाते हुए कहा कि "नंगा करके चौराहे पर घुमाऊंगा और जूते से मारूंगा।"
विधायक ने लगाए ये आरोप
कमरे में मौजूद अधिशासी अभियंता कमल किशोर हाथ जोड़कर माफी मांगते रहे, लेकिन विधायक लगातार डांटते रहे। बताया जा रहा है कि मौके पर कुछ ऐसे ठेकेदार भी थे जो पहले ब्लैकलिस्टेड किए गए थे और जिन्होंने पहले विधायक के खिलाफ नारेबाजी की थी। विधायक वर्मा ने खुद इस घटना का फेसबुक पर लाइव प्रसारण भी किया और कहा कि वह यह वीडियो मुख्यमंत्री को दिखाएंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि इंजीनियर न तो उनके फोन का जवाब देते हैं और न ही क्षेत्र के विकास से जुड़े प्रस्तावों की जानकारी देते हैं।विधायक का कहना है कि जनता उनसे लगातार सड़कों और विकास कार्यों को लेकर सवाल करती है, लेकिन अधिकारी कोई जवाब नहीं देते। इस वजह से उन्हें कड़ा रुख अपनाना पड़ा। बता दें कि विनय वर्मा सिद्धार्थनगर जिले की शोहरतगढ़ सीट से विधायक हैं।

