'काश अच्छे गेंजबाज के साथ अच्छे पति और पिता भी होते' तेज तर्रार गेंदबाज शमी की पत्नी ने कसा तंज
punjabkesari.in Friday, Nov 17, 2023 - 01:55 PM (IST)

लखनऊ: वानखेड़े स्टेडियम में मोहम्मद शमी की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत भारत ने न्यूजीलैंड को 70 रन से हराने में मदद की। शमी ने 7 विकेट लेकर न्यूजीलैंड टीम की कमर तोड़ दी और क्रिकेट विश्व कप इतिहास में 54 विकेट अपने नाम करते हुए भारतीय गेंदबाज जवागल श्रीनाथ और जहीर खान के 44-44 विकेट लेने का रिकॉर्ड तोड़ दिया था। जहां शमी की प्रोफेशनल लाइफ चर्चा में है, वहीं उनकी पर्सनल लाइफ भी चर्चा में है।
इस बीच शमी की पत्नी हसीन जहां ने शमी को लेकर कहा कि कुछ भी खास महसूस नहीं कर रही हूं, लेकिन हां एक अच्छा फील हो रहा है कि हमारे देश ने सेमीफाइनल मैच जीत लिया है। वहीं इस बातचीते में हसीन ने शमी खेल में इस समय बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं’ इस पर हसीन ने कहा kf अच्छी बात है, प्रदर्शन करना एक अच्छी बात होती है। प्रोफेशनल लाइफ में वह अच्छा कर रहा है, पर्सनल लाइफ में उसने बहुत बुरा किया है। जरूरी थोड़ी ना है कि वह अभी बहुत अच्छा परफॉर्म कर रहा है तो लाइफ टाइम बहुत अच्छा परफॉर्म करेगा। हर इंसान का एक अच्छा वक्त आता है।
हसीन जहां ने कहा मेरे से उसकी जो दुश्मनी है वो अपनी जगह है, लेकिन फिर भी यह अहसास होता कि वो पिता के रूप में ठीक है। ये चीजें न मैंने कभी अहसास कीं, न उसने करवाईं। और मेरी बच्ची ने तो कभी अहसास नहीं किया कि उसके पिता हैं। काश वो एक अच्छा प्लेयर होने के साथ-साथ अच्छा इंसान और अच्छा पिता भी होता। हसीन जहां ने कहा, “कभी-कभी दिल में यह बाते आतीं हैं जितना अच्छा वो प्लेयर है, उतना अच्छा इंसान भी होता। हम अच्छे से जिंदगी जी पाते। मेरी बेटी, मैं और मेरे हस्बैंड एक खुशहाल जिंदगी जी पाते। शमी के लालच और गंदे दिमाग की वजह से हम तीनों को ही फेस करना पड़ रहा है। हालांकि उसे जो भुगतना पड़ रहा है, उसे वो अपने पैसे से शो ऑफ कर छिपाने की कोशिश कर रहा है।