योगी सरकार का भ्रष्टाचार पर प्रहार, IAS अफसर राजीव कुमार जबरन होंगे रिटायर

punjabkesari.in Sunday, Nov 24, 2019 - 02:55 PM (IST)

लखनऊः भ्रष्टाचार विषय पर योगी सरकार सख्त होती जा रही है। लगातार कार्रवाई भी जारी है। इसी की एक झलक देखने को मिली। जब नोएडा में प्लॉट आवंटन घोटाला में जेल चा चुके सीनियर IAS अफसर राजीव कुमार द्वितीय को नोटिस जारी कर अनिवार्य सेवानिवृत्ति की प्रकिया शुरू कर दी गई है।

बता दें कि भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप में घिरे राजीव कुमार 2 उत्तर प्रदेश 1983  बैच के IAS अफसर हैं। राजीव कुमार ने सीबीआई कोर्ट में सरेंडर कर दिया था। 31 अक्टूबर 2019 को राजीव कुमार को  सेवानिवृत्ति का नोटिस देकर अभ्यावेदन मांगा गया है। उनका जवाब मिलने के बाद अब जल्द ही मामले पर निर्णय लेकर प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा जाएगा।

​इधर CBI ने राजीव कुमार को आरोप पत्र सौंपते हुए कहा था कि सेक्टर 51 में एक भूखंड जो उन्हें आवंटित किया गया था। उसे सेक्टर 44 में लैंडयूज को बदल दिया था। फिर उसे रेसीडेंशियल करवाया था। जबकी नोएडा प्राधिकरण के नियमों के अनुसार, केवल एक बार रुपांतरण की अनुमति दी गई थी। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने न्यू ओखला औद्योगिक विकास प्राधिकरण (नोएडा) के पूर्व उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजीव कुमार को नोएडा प्लॉट आवंटन घोटाला में निलंबित किया था। वहीं इस मामले में प्राधिकरण की पूर्व चेयरमैन और पूर्व वरिष्ठ IAS अधिकारी नीरा यादव पहले ही सरेंडर कर जेल जा चुकी हैं।

Tamanna Bhardwaj