IAS अधिकारी की पत्‍नी की गोली लगी लाश बरामद, हत्या या आत्महत्या बनी पहेली

punjabkesari.in Monday, Sep 02, 2019 - 12:32 PM (IST)

लखनऊः राजधानी लखनऊ में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक घर में आईएएस अधिकारी की पत्नी का गोली लगा शव बरामद हुआ। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज गिया है। फिलहाल पुलिस के लिए हत्या एक पहेली बनी हुई है।

जानिए क्या है मामला?
मामला विकल्पखंड कोतवाली चिनहट का है। यहां के रहने वाले उमेश कुमार सिंह अभी 10 दिन पूर्व ही पीसीएस से आईएएस अधिकारी बने हैं और वर्तमान में वह सूडा में डायरेक्टर के पद पर तैनात हैं। बताया जा रहा है कि उमेश की पत्नी अनीता सिंह ने घर में रखी लाईसेंसी रिवॉल्वर को अपने सीने से सटाकर गोली मारी है। गोली सीने के आर-पार हो गई थी। जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेजा दिया।

अवसाद के चलते गोली मारकर आत्महत्या-परिजन
महिला के रिश्तेदारों का कहना है कि अनिता ने अवसाद के चलते गोली मारकर आत्महत्या की है। वहीं महिला के पति सदमे में हैं और कुछ भी बोलने को तैयार नहीं। उनके बेटे का पुलिस से पूछताछ में कहना है कि मां घर में नहीं रहना चाहती थी। वह हरिद्वार जाना चाहती थी।

क्या कहती है पुलिस
इस मामले में इंस्पेक्टर चिनहट सचिन कुमार सिंह ने बताया है कि प्रथम दृष्ट्या मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट के आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। आत्महत्या व हत्या, दोनों ही पहलुओं पर जांच की जा रही है।
 

Tamanna Bhardwaj