गोरखपुर में खुलेगा पूर्वांचल का पहला पशु-पक्षियों के लिए ICU व ऑपरेशन थियेटर

punjabkesari.in Wednesday, Mar 04, 2020 - 06:41 PM (IST)

गोरखपुरः इंसानों के लिए तो न जाने कितनें अस्पताल है लेकिन पशु-पक्षियों के लिए नहीं। लिहाजा दुर्घटना आदि में गंभीर रूप से घायल पशु-पक्षी इलाज के अभाव में दम तोड़ देते हैं।  ऐसे में पशु-पक्षी व उनके प्रेमियों के लिए भी खुशखबरी है। पशु-पक्षियों के लिए पूर्वांचल का पहला ICU व ऑपरेशन थियेटर गोरखपुर के चरगांवा में बनेगा। इसके निर्माण पर 2 करोड़ रुपये खर्च होंगे। मथुरा पशु विश्वविद्यालय से इसका प्रस्ताव तैयार करा लिया गया है। माह के अंत तक इसका निर्माण शुरू होने की उम्मीद है।

बता दें कि यह बड़ी पहल जिलाधिकारी के. विजयेंद्र पाण्डियन ने की है। जिला प्रशासन ICU व ऑपरेशन थियेटर का निर्माण सीएसआर फंड से कराएगा। इसके लिए ओएनजीसी (ऑयल एंड नेचुरल गैस कारपोरेशन) और एनटीपीसी (नेशनल थर्मल पावर कापक्षरपोरेशन) का सहयोग लिया जाएगा। आपरेशन थियेटर और ICU के विभिन्न उपकरणों पर 1.5 करोड़ व भवन आदि के निर्माण पर 50 लाख रुपये खर्च होंगे।

 

 

Ajay kumar