गांधी पर किसी मुसलमान ने गोली चलाई होती तो पूरे प्रदेश में आग लग जातीः राजभर

punjabkesari.in Monday, Feb 04, 2019 - 12:10 PM (IST)

इटावाः कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने बिहार रेल हादसे पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जब तक रेलवे के अधिकारी जिम्मेदारी से काम नहीं करेंगे, तब तक रेल हादसे होते रहेंगे। इस तरह से अगर हादसे होते रहेंगे तो इण्डिया में बुलेट ट्रेन नहीं चल पाएगी।

वहीं अलीगढ़ में महात्मा गांधी पर गोली चलाने की घटना पर राजभर ने कहा कि यह सब घटनाएं भाजपा जानबूझ कर करवा रही है। अगर मुसलमान ने गोली चलाई होती तो अभी तक पूरे प्रदेश में आग लग गई होती । यह लोग कानून को मानने वाले लोग नहीं है कानून का उल्लंघन करने वाले लोग हैं। अयोध्या में धर्म संसद के लिए भाजपा के विधायकों और सांसदों ने ही खुद होर्डिंग लगवाईं हैं।

राजभर ने यूपी को चार हिस्सो में बांटने की बात कहते हुए कहा कि प्रदेश तो अब चार भागों में बंटेगा। पूर्वांचल, मध्यांचल, पश्चिमांचल और बुंदेलखंड। इसके साथ ही राजभर ने अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर आरक्षण को तीन हिस्सो में नहीं बांटा तो 24 फरवरी को बनारस की रैली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ गठबंधन पर निर्णय लिया जाएगा।

Ruby