सावधान! अगर बैंक खाते को आधार से नहीं किया लिंक तो होगा ये नुकसान

punjabkesari.in Monday, Dec 04, 2017 - 10:32 AM (IST)

अमेठी: भारत सरकार व प्रदेश सरकार ने भ्रष्टाचार पर रोक लगाने के लिए संचालित योजनाओं का लाभ पाने वाले लोगों के लिए आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया है। वहीं बैंक में खाते से लेनदेन बराबर करने के लिए आधार कार्ड व पैन कार्ड जोड़ा जा रहा है।

बता दें कि बैंक खाते से आधार कार्ड को जोड़ने के लिए 31 दिसंबर तक अंतिम तिथि निर्धारण की गई है। अगर इस बीच कोई ग्राहक अपने बैंक खाते से आधार कार्ड को नहीं जोड़ता है तो 1 जनवरी से बैंक लेनदेन नहीं हो पाएगी। गौरीगंज स्थित भारतीय स्टेट बैंक द्वारा माइक लगाकर बैंक खाते से आधार कार्ड को जोड़ने के लिए घोषणा की गई है। यदि किसी ग्राहक ने आधार को खाते से लिंक नहीं किया है तो जल्द ही अपने बैंक शाखा में पहुंचकर आधार को खाते से लिंक कराएं।