कांग्रेस MLC की शाह को चुनौती- रायबरेली और अमेठी में जीतकर दिखाए एक बूथ, छोड़ दूंगा पद

punjabkesari.in Tuesday, Jun 05, 2018 - 10:02 AM (IST)

अमेठी: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों में गहमागहमी शुरु हो गई है। अभी हाल ही में एक कार्यक्रम में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा था कि 2019 के लोकसभा चुनाव में अमेठी और रायबरेली की सीट उन्हीं की पार्टी जीतेगी। वहीं अब उनके इस बयान पर कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह ने पलटवार किया है।

उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि अमित शाह जी ने कहा अमेठी-रायबरेली में से एक सीट जीतेंगे.? सपने देखना बुरा नही, पर आपको चैलेंज करता हूं सीट छोड़ो अमेठी रायबरेली का कोई एक बूथ बताइए जहां से BJP जितवा सकते है। जिता लिए तो मैं MLC से और हार गए तो आप राज्यसभा से इस्तीफा देंगे। अमित शाह अमेठी के एक बूथ का नाम बताएं। 

एमएलसी ने बीजेपी को जुमलेबाजों की पार्टी बताते हुए कहा कि अमेठी राहुल का घर है और यहां के लोग उनके परिवार के सदस्य। बीजेपी नेताओं की तरह राहुल गांधी हर चुनाव में नए लोकसभा क्षेत्र की तलाश नहीं करते हैं।
 

Deepika Rajput