सरकारी डॉक्टरों ने प्राइवेट प्रैक्टिस बंद नहीं की तो सरकार उठायेगी कठोर कदम: स्वामी प्रसाद मौर्य

punjabkesari.in Saturday, Apr 22, 2017 - 11:39 AM (IST)

सुल्तानपुर: उतर प्रदेश के श्रम सेवायोजन नगरीय रोजगार और गरीबी उन्मूलन मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बार-बार निर्देशों के बाद भी सरकारी डॉक्टरों ने यदि प्राइवेट प्रैक्टिस बंद नहीं किया तो सरकार उनके खिलाफ कठोर कदम उठाएगी।

उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार गठन के बाद पहली बार सुल्तानपुर पहुंचे मौर्य ने संवाददाताओं से कहा कि अवैध खनन पर उच्चतम न्यायालय के आदेश पर लगी रोक पर प्रदेश सरकार गंभीर है। जनता की जरूरतों पर न्यायालय की अनुमति से ही खनन की वैध प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी।

श्रमिकों के खाने पीने ठहरने और उनके इलाज के लिए दवाओं की नि:शुल्क व्यवस्था सरकार शीघ्र करेगी। श्रमिकों के मेधावी छात्रों को शिक्षा सहायता योजना से मदद जल्द ही शुरू ही जाएगी। मौर्य ने सुल्तानपुर में नव निर्मित ट्रामा सेंटर के निर्माण के दो वर्षो बाद भी शुभारम्भ न होने के मामले की जांच के निर्देश दिए।