सब लोग संगठित रहोगे तो दूसरा बाबर पनप नहीं पाएगाः प्रवीण तोगड़िया

punjabkesari.in Sunday, Feb 23, 2020 - 01:59 PM (IST)

फतेहपुरः अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष व फायरब्रांड डा. प्रवीण तोगडिय़ा अक्सर अपने ताबड़तोड़ बयानबाजी के लिए सुर्खियों में बने रहते हैं। ऐसे में उन्होंने नया बयान देकर हिंदुओं को झकझोरने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि सब लोग संगठित रहोगे तो अब दूसरा बाबर पनप नहीं पाएगा।

राम मंदिर निर्माण के लिए बहा है लाखों कारसेवकों का पसीना
फतेहपुर पहुंचे तोगडिय़ा ने कहा कि राम मंदिर किसी व्यक्ति विशेष के योगदान से नहीं बन रहा है बल्कि इसके लिए लाखों कारसेवकों का पसीना बहा है। अब राम मंदिर बनने जा रहा है लेकिन अभी रामराज्य की परिकल्पना अधूरी है। बेरोजगार, किसान, आम आदमी सब परेशान है, पहले MBBS की पढ़ाई कम पैसों में हो जाती थी, आज लाखों रुपये इस पढ़ाई के लिए लग रहे हैं। अमीर अमीर होते जा रहे हैं और गरीब-गरीब, इसे बदलना होगा।

रामराज्य की परिकल्पना को करना होगा साकार
तोगड़िया ने बिना किसी का नाम लिए मौजूदा स्थितियों पर तंज कसते हुए कहा कि हमें रामराज्य की परिकल्पना को साकार करना होगा, तभी हर तरफ खुशहाली आएगी। उन्होंने केंद्र सरकार की कार्यशैली पर तंज कसते हुए कहा गुजरात में सात लाख पटेलों को हटा देने वाली सरकार, दिल्ली के शाहीन बाग में बैठी 30 हजार मुस्लिम महिलाओं को नहीं हटा पा रही है।

Tamanna Bhardwaj