अयोध्या में बोले उद्धव ठाकरे, जरूरत पड़ी तो राम मंदिर के लिए फिर करेंगे आंदोलन

punjabkesari.in Sunday, Jun 16, 2019 - 02:42 PM (IST)

अयोध्या: राम मंदिर के निर्माण को लेकर एक बार फिर सियासत तेज हो गई है। ठाकरे ने पार्टी के 18 सांसदों के साथ अयोध्या में रामलला के दर्शन किए। उद्धव ठाकरे ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो हम फिर मंदिर आंदोलन शुरू करेंगे। इस दौरान उद्धव के साथ उनके बेटे भी मौजूद रहे। ठाकरे का यह कदम राम मंदिर निर्माण के लिए मोदी सरकार पर राजनीतिक दबाव बनाने के रूप में देखा जा रहा है।

जानकारी मुताबिक उद्धव ठाकरे ने रामलला के दर्शन करने के बाद कहा कि उनका बार-बार अयोध्या आने का मन करता है। ठाकरे ने कहा कि राम मंदिर चुनाव का मुद्दा नहीं है। उन्होंने कहा कि राम मंदिर पर सरकार कोई फैसला लेती है तो कोई रोकने वाला नहीं है। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि केंद्र में मजबूत सरकार है। मोदी सरकार अगर मंदिर बनाने के लिए कदम उठाती है तो हम साथ रहेंगे। उद्धव ने कहा कि केंद्र सरकार राम मंदिर निर्माण का फैसला करे और ऑर्डिनेंस लाकर मंदिर बनाया जाए।

Anil Kapoor