बदायूं रेप मामले पर सिद्दीकी ने उठाए सवाल, कहा- UP में नहीं अपराधी तो कैसे हो रहा अपराध

punjabkesari.in Thursday, Jan 07, 2021 - 12:48 PM (IST)

लखनऊ: पूर्व मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने बलरामपुर,बदायूं रेप मामले पर गंभीर चिंता व्यक्त की है।  नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि सरकार रेप जैसे जघंन अपराध पर दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करे। उन्होंने सरकार से मांंग की ऐसे आरोपियों के लिए सरकार सख्त से सख्त कानून बनाए जिससे अपराध करने से पहले अपराधी सौव बार सोचे। उन्होंने कहा कि फांसी की सजा 10 साल में नहीं ऐसे अपराधियों को एक हप्ते में सजा मिले।  सिद्दीकी ने योगी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि यदि यूपी में अपराधी नहीं है तो अपराध कैसे हो रहा है। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्थ पूरी तरह से फेल है। अपराधी बेलगाम हो चुके है।

बता दें कि बदायूं जिले में 50 साल की आंगनबाड़ी सहायिका से गैंगरेप के बाद हत्या कर दी गई। इस मामले में एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार लिया है। दो आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस की चार टीमें लगी हुई हैं। एसएसपी संकल्प शर्मा ने लापरवाही बरतने के आरोप में थानाध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह को निलंबित कर दिया है। बताया ज रहा है कि मंदिर पर मौजूद महंत सत्यनारायण, चेला वेदराम व ड्राइवर जसपाल ने गैंगरेप की जघन्य वारदात को अंजाम दिया। पुलिस को गुमराह करने के लिए उसी रात को ही अपनी गाड़ी से आंगनबाड़ी सहायिका की खून से लथपथ लाश उसके घर फेंक कर फरार हो गए थे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर आरोपीयों की अभी तलाश कर रही है।
 

Ramkesh