BJP-MP वरुण गांधी ने उठाए सवाल, कहा- अग्निवीर पेंशन के हकदार नहीं तो जनप्रतिनिधियों को पेंशन क्यों ?

punjabkesari.in Saturday, Jun 25, 2022 - 08:28 AM (IST)

पीलीभीत: पीलीभीत से भाजपा सांसद वरुण गांधी ने शुक्रवार को कहा कि अल्पावधि की सेवा करने वाले अग्निवीर पेंशन के हकदार नहीं हैं, तो जनप्रतिनिधियों को यह ‘सहूलियत' क्यों?

गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘राष्ट्र रक्षकों को पेंशन का अधिकार नहीं है, तो मैं भी खुद की पेंशन छोड़ने को तैयार हूं। क्या हम विधायक-सांसद अपनी पेंशन छोड़कर यह नहीं सुनिश्चित कर सकते कि अग्नि वीरों को पेंशन मिले?''

गौरलतब है कि ‘अग्निपथ योजना’ भारतीय सेना के तीनों अंगों थलसेना, वायुसेना और नौसेना में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए रक्षा मंत्रालय द्वारा लाई गई एक नयी योजना है। इसमें भर्ती होने वाले युवाओं को ‘अग्निवीर’ के रूप में जाना जाएगा और उनका कार्यकाल चार साल का होगा। सेवानिवृत्ति के बाद वह पेंशन के हकदार नहीं होंगे। सेना में अब सारी भर्ती ‘अग्निपथ योजना’ के तहत ही होगी। भर्ती के इस नए मॉडल की घोषणा के बाद से ही देश के कई हिस्सों में इसके खिलाफ हिंसक विरोध देखा गया है।

Content Writer

Mamta Yadav