अगर उपकर से गौवंश का संरक्षण संभव है तो केंद्र कानून बना कर इसका समाधान करे :मायावती

punjabkesari.in Wednesday, Jan 02, 2019 - 06:27 PM (IST)

लखनऊः गोवंश संरक्षण के लिए आबकारी और टोल पर सेस (उपकर) लगाने के राज्य सरकार के फैसले पर बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। बुधवार को बयान जारी कर उन्होंने कहा कि ‘‘भाजपा एवं राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की इस प्रकार की सोच से अगर गौवंश संरक्षण होता है तो केंद्र की भाजपा सरकार को एक राष्ट्रीय कानून बनाकर इसका समाधान कर देना चाहिए।

उल्लेखनीय है कि मंगलवार को मंत्रिमंडल की बैठक के बाद एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि गौवंशीय पशुओं के अस्थायी आश्रय स्थलों की स्थापना एवं संचालन के लिए मंडी शुल्क से प्राप्त आय का दो फीसदी, प्रदेश के लाभकारी उद्यमों एवं निर्माणदायी संस्थाओं के लाभ का 0.5 प्रतिशत तथा यूपीडा जैसी संस्थाओं के टोल टैक्स में 0.5 प्रतिशत अतिरिक्त राशि गो कल्याण उपकर सेस के रूप में ली जाएगी

 

 

 

 

Ruby