''यदि राहुल जी को UP का आम पसंद नहीं तो उत्तर प्रदेश को कांग्रेस पसंद नहीं...हिसाब बराबर''

punjabkesari.in Saturday, Jul 24, 2021 - 01:22 PM (IST)

लखनऊ/गोरखपुरः आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर सियासत गर्माता जा रहा है। इसी क्रम में मीडिया में यूपी के आम को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा दिया गया बयान कि उन्हें उत्तर प्रदेश नहीं, आंध्र के आम पसंद हैं राजनीतिक जगत में तूल पकड़ता जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनपर पलटवार कर कहा कि राहुल गांधी का टेस्ट ही विघटनकारी है। इसके साथ ही सीएम ने कहा कि ध्यान रहे कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारत का स्वाद एक है।

इस बाबत सीएम सीटी गोरखपुर के भारतीय जनता पार्टी से सांसद व अभिनेता रविकिशन शुक्ला ने भी राहुल गांधी को आड़े हाथ लिया। उन्होंने राहुल के "आई लाइक आंध्र, आई डोंट लाइक यूपी आम बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अगर राहुल को यूपी का आम पंसद नहीं है तो राहुल यूपी को कांग्रेस ही पंसद नहीं है। हिसाब बराबर।

Content Writer

Moulshree Tripathi