छात्राओं के पिता ने कोचिंग देने से रोका तो टीचर ने उठाया ऐसा कदम

punjabkesari.in Monday, Mar 26, 2018 - 03:25 PM (IST)

शाहजहांपुर(उत्तर प्रदेश): उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में एेसा मामला सामने आया है, जिसके बारे में पढ़कर आप हैरान रह जाएंगे। जहां कोचिंग पढ़ाने से मना करने पर शिक्षक ने अपनी छात्राओं के घर में घुसकर उसके घर को आग लगा दी। घर को आग लगाने के बाद शिक्षक ने खुद को तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर सुमित शुक्ला ने बताया कि एहसान अली (30) अपने मोहल्ले के डॉक्टर जावेद के घर में उनकी इंटर की छात्राओं को कई वर्षों से कोचिंग पढ़ाने आता था। 3 दिन पहले एहसान को छात्राओं के पिता ने कोचिंग पढ़ाने से मना कर दिया था।

उन्होंने बताया कि रविवार शाम को एहसान अली सीढ़ी के सहारे छात्राओं के घर में घुस गया तथा पेट्रोल डालकर उनके घर को आग लगा दी। इस दौरान दोनों छात्राएं कमरे में अपनी मां के साथ थी। आग मामूली थी इसलिए कोई नुकसान नहीं हुआ।

पुलिस के मुताबिक एहसान ने आग लगाने के बाद तमंचे से स्वयं को गोली मार ली जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Punjab Kesari