2000 के नोट पर की ये गलती तो बढ़ सकती है आपकी चिंता

punjabkesari.in Friday, Mar 03, 2017 - 03:50 PM (IST)

मेरठ:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा काले धन पर चोट करने के मकसद से की गई नोटबंदी की सर्जिकल स्ट्राइक एक नई वजह से चर्चा में आ गई है। एटीएम से नकली नोट निकलने के बाद अब लिखावटी नोट निकलने से आम जनता परेशान नजर आ रही है। एेसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में सामने आया है।

इस वजह से दुकानदार ने 2000 का नोट लेने से किया इंकार
जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले का निवासी भरत सिंह गुरुवार सुबह वेस्टर्न रोड के इंडियन ओवरसीज बैंक के एटीएम से 4000 रुपए निकाले और दवाई लेने के लिए मेडिकल स्टोर गया। स्टोर पर दवाई लेने के बाद जब भरत सिंह ने दुकानदार को 2000 रुपए को नोट दिया, जिसपर ब्लू पेन से कुछ लिखा हुआ था। नोट पर कुछ लिखा होने के कारण दुकानदार ने पैसे लेने से इंकार कर दवाई वापस ले ली।

बैंक अधिकारी ने मदद करने से किया साफ इंकार
इसके बाद भरत सिंग ने 2000 के नोट को चलाने की बहुत कोशिश की, लेकिन किसी ने भी ब्लू पेन से लिखे नोट को लेने से मना कर दिया। इसके बाद परेशान भरत सिंह बैंक पहुंचा और शाखा प्रबंधक को अपनी आप बीती सुनाई, लेकिन बैंक अधिकारी ने भी उसकी मदद करने से साफ मना कर दिया।