जिला प्रशासन ने दी चेतावनी, कहा-प्रदूषण कम नहीं हुआ तो बंद हो सकते हैं पुराने वाहन

punjabkesari.in Tuesday, Nov 14, 2017 - 08:21 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के जिला प्रशासन ने चेतावनी दी है कि प्रदूषण कम नहीं होने पर एक माह बाद पुराने वाहनों का चलना बंद किया जा सकता है।

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने आज यहां बताया कि अभी वाहन स्वामियों को जागरुक किया जायेगा इसके लिये कई कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे, फिर भी प्रदूषण कम नहीं हुआ तो दस साल पुराने डीजल वाहन और 15 साल पुराने पेट्रोल वाहनों के संचालन पर पाबंदी लगायी जा सकती है।  

उन्होंने कहा कि वाहन स्वामियों को अपने वाहन का प्रदूषण स्तर खुद चेक कराना होगा। प्रदूषण का स्तर ज्यादा होने पर उसे ठीक कराना होगा। इसके लिये बाकायदा एक अभियान भी चलाया जायेगा। ट्रांसपोर्ट संघों को भी इसकी जानकारी दे दी गयी है।  

लखनऊ वायु प्रदूषण के मामले के कल देश के छह शहरों में शामिल होना पाया गया था। एक सप्ताह में यह प्रदूषण और बढ़ गया है। इसके बाद जिला प्रशासन ने इसे नियंत्रित करने की कोशिश शुरु कर दी।