महिला शिक्षा मित्र ने खोया आपा, छात्रा को जड़ दिए एक के बाद एक थप्पड़, FIR दर्ज

punjabkesari.in Wednesday, Jul 13, 2022 - 11:02 AM (IST)

उन्नाव: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां पर एक महिला शिक्षामित्र ने क्लास रूम में बच्ची को बेरहमी से पीट रही थी। जिसका किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो में महिला शिक्षा मित्र ने  30 सेकेंड के अंदर छात्रा को दस थप्पड़ जड़ दिए। वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया। सीडीओ दिव्यांशु पटेल ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को जांच के आदेश के बाद कार्रवाई के निर्देश दिए।  उन्होंने बताया महिला शिक्षा मित्र पर मारपीट और  SC/ST एक्ट, की धाराओं मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वहीं लापरवाही पर हेड मास्टर को सस्पेंड कर दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक मामला उन्नाव के असोहा ब्लॉक के इस्लामनगर प्राथमिक विद्यालय का बताया जा रहा है। यहां पर पढ़ाने वाली महिला शिक्षामित्र सुशील कुमारी ने इस्लाम नगर के रहने वाले दलित रमेश कुमार की बेटी तन्नू को जमकर मारा पीटा। आरोप है कि महिला शिक्षा मित्र ने छात्रा को होमवर्क दिया था। छात्रा ने उसे पूरा नहीं किया जिसे लेकर उसकी जमकर पिटाई कर दी। छात्रा चिल्लाती रही है लेकिन महिला शिक्षामित्र ने उसकी एक न सुनी और पिटाई कर दी। इसी दौरान किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।  फिलहाल आरोपी महिला शिक्षामित्र पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

 

Content Writer

Ramkesh