सपा की सरकार थी तो यूपी में गुंडों-माफियाओं का राज थाः  ब्रजेश पाठक

punjabkesari.in Friday, Jul 29, 2022 - 06:07 PM (IST)

लखनऊः डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने एक बार फिर समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि उत्तर प्रदेश में सपा की सरकार थी तो यहां गुंडों-माफियाओं का राज था। जबसे यूपी में भाजपा की सरकार आई है कानून का राज स्थापित हुआ है। गरीब कल्याण की जो योजनाएं मोदी और योगी राज में आई है वो घर-घर पहुंची है।

ब्रजेश पाठक का कहना है, कि राज्‍य के चिकित्सालयों में औसतन प्रतिदिन डेढ़ लाख से ज्यादा मरीज आते हैं और उनके अनुभवों के साथ रिकॉर्ड तैयार किया जाता है। उन्होंने कहा कि वह प्रतिदिन 20 मरीजों की कुशलक्षेम भी पूछते हैं । चिकित्सा शिक्षा, चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य तथा परिवार कल्‍याण विभाग संभाल रहे उपमुख्यमंत्री पाठक ने कहा, ''अभी तक उत्तर प्रदेश के अस्पतालों में प्रतिदिन आने वाले मरीजों का कोई रिकॉर्ड तैयार नहीं होता था, लेकिन अब यह व्यवस्था बनाई गई है कि उपचार के लिए अस्पतालों में जो भी मरीज आएं, उनका नाम क्या है, फोन नंबर क्या है, उन्हें उपचार ठीक से मिला या नहीं और रोग से संबंधित पूरा ब्यौरा तैयार किया जाए।''

उन्होंने कहा, ‘‘हमने नियम बना दिया है कि अस्पतालों में रोज जितने मरीज आते हैं, उनकी ब्योरा वार सूची अद्यतन की जाए।'' उन्होंने बताया कि, ''राज्य के चिकित्सालयों में औसतन डेढ़ लाख से ज्यादा मरीज रोज आते हैं। मैं हर जिले में हर मरीज से बात नहीं कर सकता, लेकिन किन्हीं भी दस जिलों के 20 मरीजों से प्रतिदिन बात करता हूं और उनसे हाल-चाल पूछता हूं। मरीजों से बातचीत कर, मैं दवाई के बारे में पूछता हूं, चिकित्सकों के व्यवहार के बारे में पूछता हूं और मुझे इस बात की प्रसन्नता है कि लगभग सभी लोग संतुष्ट मिलते हैं। अगर कभी-कभी किसी जगह कोई शिकायत मिलती है, तो उसे दुरुस्त करने के लिए जांच भी करवाता हूं।'' 

 

 

 

 

 

Content Writer

Ajay kumar