सपा की सरकार थी तो कट्टे बनते थे, अब यहां ब्रह्मोस मिसाइल बनेगी: राजनाथ

punjabkesari.in Wednesday, Feb 16, 2022 - 06:54 PM (IST)

लखनऊ: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने विपक्षी समाजवादी पार्टी (सपा) पर निशाना साधते हुए बुधवार को कहा कि विकास की पहली शर्त होती है कानून-व्यवस्था का चुस्त दुरुस्त होना, समाजवादी पार्टी की सरकार थी तो यहां पर कट्टे बनते थे और कट्टे चलते थे लेकिन भाजपा की सरकार बनने के बाद यहां कट्टे न बनेंगे और न चलेंगे, अब यहां ब्रह्मोस मिसाइल बनेगी।

सिंह ने राजधानी लखनऊ की मलिहाबाद विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार जय देवी के समर्थन में आयोजित एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसी ब्रह्मोस मिसाइल अब लखनऊ की धरती पर बनने जा रही है जो यहां से चार सौ, छह सौ किलोमीटर दूर बैठे किसी दुश्मन को निशाना बना सकती है। उन्होंने कहा कि भारत पर कोई आंख दिखाने की कोशिश करेगा तो ‘बाउंड्री' (सीमा) के इस पार भी मार सकते हैं और जरूरत हुई तो ‘बाउंड्री' के उस पार भी जाकर मार सकते हैं। भाजपा उम्मीदवार जय देवी और उनके पति केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर की सराहना करते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि अब यहां गोली नहीं गोला बनेगा। उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा का चरित्र है कि हम जो कहते हैं वह करते हैं। हम लोगों ने 60-70 साल पहले कहा था कि अनुच्छेद 370 समाप्त कर देंगे और संसद में बहुमत मिली तो चुटकी बजाकर समाप्त कर दिया।'' राजनाथ सिंह ने कानपुर बाबूपुरवा में भाजपा उम्मीदवार के समर्थन में आयोजित जनसभा में कहा कि आज की समाजवादी पार्टी को समाजवाद छूकर नहीं गया है। सिंह ने कांग्रेस और राहुल गांधी के साथ ही अन्य विपक्षी दलों पर भारत को बदनाम करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा ने जो कहा, वह किया, पार्टी के चुनावी घोषणापत्र में जो कुछ भी रखा गया है, हमने किया। हम किसी भी कीमत पर आपका भरोसा नहीं टूटने देंगे।'' 

सिंह ने कहा, ‘‘एक ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार ने एक अखबार में लिखा है कि जवाबी कार्रवाई में बड़ी संख्या में चीनी सेना के जवान मारे गए लेकिन राहुल गांधी और कुछ अन्य राजनीतिक दल अपने ही देश को बदनाम करने पर आमादा हैं। वे हमारी सेना के जवानों के शौर्य, साहस और पराक्रम पर प्रश्नचिह्न लगाने की कोशिश कर रहे हैं।'' रक्षा मंत्री ने कहा कि अब आपको तय करना है कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में इनका जवाब कैसे दिया जा सकता है। उन्होंने कहा, ‘‘समाजवादी वह है जो आम लोगों की भूख और भय का समाधान प्रदान कर सके। राजनीति में ऐसे काम करने वाले एक ही हैं और वो हैं हमारे भाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। वह सही मायने में समाजवादी हैं।'' 

Content Writer

Imran