विश्व कप फाइनल मैच को लेकर Akhilesh का बड़ा बयान, कहा- अगर गुजरात की जगह लखनऊ में हुआ होता मैच तो भारत जीतता

punjabkesari.in Wednesday, Nov 22, 2023 - 10:40 AM (IST)

Etawah News: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा है कि अगर वनडे विश्व कप 2023 का फाइनल गुजरात के बजाय लखनऊ में होता तो टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत जाती। भारत ने फाइनल में पहुंचने के लिए लगातार 10 गेम जीते लेकिन रविवार को गुजरात के अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया से फाइनल में हार गई। अखिलेश यादव ने मंगलवार को कहा कि “जो मैच (विश्व कप 2023 फाइनल) गुजरात में हुआ था, अगर वह लखनऊ में होता, तो उन्हें (टीम इंडिया को) बहुत सारे लोगों का आशीर्वाद मिलता… अगर मैच वहां (लखनऊ) होता, तो टीम इंडिया को भगवान विष्णु और अटल बिहारी वाजपेयी का आशीर्वाद मिला और भारत जीत गया। अब यह सुना जा सकता है कि पिच को लेकर कुछ समस्या थी।

भारत 50 ओवर में 240 रन के स्कोर पर सिमट गई
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, मैच की बात करें तो भारत 50 ओवर में 240 रन के स्कोर पर सिमट गई। कठिन बल्लेबाजी सतह पर कप्तान रोहित शर्मा (31 गेंदों में 4 चौकों और 3 छक्कों के साथ 47), विराट कोहली (63 गेंदों में 54, 4 चौकों के साथ) और केएल राहुल (107 गेंदों में 66, एक चौके के साथ) ने महत्वपूर्ण पोस्ट किए। आस्ट्रेलिया के लिए मिशेल स्टार्क (3/55) सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे। कप्तान पैट कमिंस (2/34) और जोश हेज़लवुड (2/60) ने भी अच्छी गेंदबाजी की। एडम ज़म्पा और ग्लेन मैक्सवेल को एक-एक विकेट मिला।

ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से हासिल की जीत
आपको बता दें कि 241 रनों का पीछा करते हुए भारत ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को 47/3 पर ढेर कर दिया था। ट्रैविस हेड (120 गेंदों में 15 चौकों और चार छक्कों की मदद से 137 रन) और मार्नस लाबुशेन (110 गेंदों में 58, चार चौकों की मदद से) की पारियों ने भारतीय टीम को कोई जवाब नहीं दिया और ऑस्ट्रेलिया ने छह विकेट से जीत हासिल की। विश्व कप फाइनलिस्ट अब 5 मैचों की टी20 सीरीज में प्रतिस्पर्धा करेंगे जो 23 नवंबर से आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में शुरू होगी।

Content Editor

Anil Kapoor