साइबर या फाइनेंशियल फ्रॉड के हुए हैं शिकार तो इस Helpline नंबर पर मिलाएं फोन

punjabkesari.in Monday, Aug 02, 2021 - 07:30 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश में अपराध व अपराधियों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सख्त हैं। इसके बावजूद बुलंद हौसले लिए दबंग अपराधों को चुटकियों में अंजाम दे देते हैं। इसी क्रम में आए दिन साइबर व फाइनेंनशियल फ्रॉड के भी शिकार लोग तेजी से हो रहे हैं। जिसे देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से सूबे में एनसीआरबी पोर्टल के तहत साइबर क्राइम हेल्पलाइन की स्‍थापना की गई है। जिसके तहत किसी भी तरह के फाइनेंशियल या साइबर फ्रॉड के शिकार होने की स्थिति में 24 घंटे सहायता मिलेगी।

उत्तर प्रदेश के डीजीपी मुकुल गोयल ने इस बाबत जानकारी देते हुए बताया कि हेल्पलाइन नंबर 155260 पर फोन कर के पीड़ित साइबर फ्रॉड, मोबाइल से जानकारी लेकर ठगी, बैंक खाते से रकम का निकलना जैसी समस्याओं की शिकायत कर तुरंत सहायता प्राप्त कर सकेंगे। उन्हें 24 घंटे सहायता मिलेगी। इसके साथ ही डीजीपी ने बताया कि शिकार होने पर पीड़ित लेट न करें और तुरंत इसकी शिकायत दर्ज करवाएं। ऐसा करने से उनका पैसा मिलने की संभावना ज्यादा रहती है। उन्होंने बताया कि इस हेल्पलाइन के लिए प्रदेश 112 के मुख्यालय में ही एक डेडिकेटेड कॉल सेंटर की स्‍थापना की गई है। यहां पर 24 घंटे पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे और वे पीड़ितों की सहायता करेंगे। पीड़ित किसी भी तरह के फाइनेंशियल फ्रॉड को लेकर हेल्पलाइन पर कॉल कर सकते हैं और मदद ले सकते हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static