मथुरा जिला अस्पताल आ रहे हैं तो पानी साथ जरूर लाएं, यहां नहीं है पानी की व्यवस्था…देखें VIDEO
punjabkesari.in Thursday, Jun 08, 2023 - 09:35 PM (IST)
Mathura News: उत्तर प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में सुविधाओं बेहतर करने के लिए सरकार लगातार काम कर रही है...मगर, जिन विभागीय अधिकारियों पर इसकी जिम्मेदारी है...वहीं, सरकार की कोशिशों पर पलीता लगा रहे हैं.. जी हां, ऐसा ही कुछ हाल है मथुरा के जिला अस्पताल का है...यहां आने वाले मरीजों और तीमारदारों को पानी की समस्या से भी जूझना पड़ रहा है...
पानी के लिए वाटर कूलर मशीन तो लगाई गई है...एक भी सही से काम नहीं कर रहा है...आलम ये है कि तीमारदारों को पानी भी बाहर से खरीद कर पीना पड़ता है...मरीजों की इन्हीं समस्याओं को लेकर पंजाब केसरी की टीम ने अस्पताल की सुविधाओं का जायजा लिया और वहां मौजूद लोगों से बातचीत की...
गर्मी बढ़ने के बावजूद यहां न तो पानी की सही व्यवस्था है...और न ही मरीजों को वार्ड तक पहुंचने के लिए वार्ड ब्यॉय मौजूद है...यहां तीमारदार खुद अपने मरीजों को स्ट्रेचर से वार्ड में ले जाते हुए नजर आए...