राम मंदिर दर्शन को आ रहे तो ध्यान दें... इस तारीख को अयोध्या में श्रद्धालुओं की एंट्री रहेगी बंद, जानिए वजह
punjabkesari.in Wednesday, Nov 05, 2025 - 11:54 PM (IST)
Ayodhya News: अयोध्या धाम आने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक अहम जानकारी सामने आई है। भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर में 25 नवंबर को ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस दिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत सहित कई विशिष्ट अतिथि इस ऐतिहासिक आयोजन में शामिल होंगे।
25 नवंबर को आम श्रद्धालुओं का प्रवेश वर्जित
ट्रस्ट और प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सुरक्षा कारणों से 25 नवंबर को आम श्रद्धालुओं को राम जन्मभूमि परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। प्रधानमंत्री और अन्य अतिथियों की मौजूदगी के चलते इस दिन केवल आमंत्रित व्यक्तियों को ही परिसर में जाने की अनुमति होगी।
वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध
सुरक्षा और ट्रैफिक नियंत्रण के मद्देनज़र 24 नवंबर की रात से लेकर 25 नवंबर की मध्यरात्रि तक अयोध्या शहर में कई मार्गों पर वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध रहेगा। प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे यात्रा की योजना बनाते समय इन बातों का ध्यान रखें ताकि असुविधा से बचा जा सके।
भीड़ प्रबंधन के लिए प्रशासन की तैयारी
अयोध्या में ध्वजारोहण कार्यक्रम के बाद श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। इसी को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन और राम मंदिर ट्रस्ट क्राउड मैनेजमेंट की विशेष योजना पर काम कर रहे हैं। आगामी महाकुंभ की तर्ज पर व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के प्रयास जारी हैं।
इन तिथियों पर रखें विशेष ध्यान
प्रशासन ने आगाह किया है कि 24, 25 और 26 नवंबर को अयोध्या धाम में श्रद्धालुओं की संख्या में अप्रत्याशित बढ़ोतरी हो सकती है। ऐसे में जो लोग दर्शन या सरयू आरती में शामिल होने की योजना बना रहे हैं, वे अपनी यात्रा तिथियों पर पुनर्विचार करें ताकि यात्रा सुगम और सुखद रहे।

