अगर आप इंटरनेट पर दूल्हा तलाश रहे हैं तो हो जाइए सावधान!

punjabkesari.in Sunday, Aug 11, 2019 - 01:38 PM (IST)

मेरठ: अगर आप इंटरनेट पर दूल्हा तलाश रहे हैं तो सावधान हो जाइए। मेरठ पुलिस ने 10वीं पास अलीगढ़ निवासी एक ऐसे दूल्हे को गिरफ्तार किया है जो खुद को पायलट बताकर पहले लड़की से शादी की एक वेबसाइट के जरिए दोस्ती करता,शादी का झांसा देता और फिर एक दिन लाखों की ठगी कर लेता था।

जानकारी मुताबिक ठगी के लिए वह कभी मां की बीमारी का बहाना बनाता तो कभी कोई और। ऐसा करते-करते उसने पंजाब,महाराष्ट्र,मध्य प्रदेश,पश्चिम बंगाल,गोवा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश की 10 लड़कियां ठग डाली। इंटरनेट के इस ठग दूल्हे की शिकार एक लड़की ने आखिरकार इस शातिर का सारा खेल समझकर उसे जेल तक पहुंचा दिया। वहीं मेरठ पुलिस ने इस ठग के बैंक खातों को सीज कर दिया है।

बताया जाता है कि ‘लेडीज वर्सेज रिकी बहल’ फिल्म देखकर इस दूल्हे ने ठगी की यह योजना बनाई थी। वह इसके लिए वैवाहिक वेबसाइटों और सोशल मीडिया पर अपने कई नाम बदलता और फिर लड़कियों को फांसता।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil Kapoor

Recommended News

Related News

static