गुर्जर, ठाकुर, ब्राह्मण नंबर प्लेट वालों की पुलिस ने निकाली हेकड़ी, काटे चालान

punjabkesari.in Monday, Jul 08, 2019 - 05:06 PM (IST)

गौतमबुद्ध नगर: गौतमबुद्ध नगर पुलिस द्वारा सोमवार को ऑपरेशन क्लीन 7 के तहत ऐसी गाड़ियों पर कार्रवाई की गई, जिसकी नंबर प्लेट गलत थी। इतना ही नहीं गाड़ियों के आगे व पीछे नंबर प्लेट की जगह वाक्य या शब्द लिखे हुए मिले। कई लोगों की गाड़ियों पर जातिसूचक शब्द लिखे मिले। जिसके चलते पुलिस ने सख्त कार्रवाई की।

इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने रविवार को बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) वैभव कृष्ण द्वारा गौतमबुद्ध नगर में चलाए गए एक शराब विरोधी अभियान 'ऑपरेशन क्लीन -6' के दौरान ये गिरफ्तारियां की गईं।

उन्होंने बताया कि जिलेभर में ब्रेथ एनालाइजर परीक्षण और गश्त की गई। शहर से 241 और ग्रामीण क्षेत्रों से 233 लोगों को गिरफ्तार किया गया।" पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 290 (सार्वजनिक उपद्रव) और धारा 34 (सड़कों पर कुछ अपराधों के लिए सजा) के तहत मामला दर्ज किया है। इसके साथ ही 474 लोगों को खुले में शराब पीने और शराब पीकर गाड़ी चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया।







 

Tamanna Bhardwaj