UP व हरियाणा सरकार की सहमति के बाद आपस में कनेक्ट हो जाएंगे IGI व जेवर एयरपोर्ट, NHAI करेगा हाईवे का निर्माण

punjabkesari.in Thursday, Aug 05, 2021 - 03:46 PM (IST)

नोएडाः उत्तर प्रदेश और हरियाणा के बीच इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट और जेवर एयरपोर्ट को आपस में जोड़ने के लिए समझौता हो गया है। दरअसल 31 किमी लम्बे हाइवे के बनने से दो इंटरनेशनल एयरपोर्ट की दूरी कम हो जाएगी। इसके साथ ही देश की राजधानी दिल्ली व एनसीआर के पड़ोसी जिलों के साथ कारोबार और भी सरल व आसान हो जाएगा। एनएचएआई इस हाइवे का निर्माण करेगी।

बता दें कि यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने हरियाणा सरकार के साथ मिलकर जेवर प्‍वाइंट पर दोनों एक्सप्रेस-वे को जोड़ने की मांग रखी थी लेकिन जमीन अधिग्रहण के खर्च पर हरियाणा सरकार तैयार नहीं हुई। दरअसल 31 किमी के हाइवे में 7 किमी का हिस्सा यूपी में है तो बाकी का हरियाणा के हिस्से में इसके बाद इसबात पर बात बनीं कि दोनों सरकारें आधा-आधा खर्च करें जिसे यूपी व हरियाणा दोनों सरकारों ने मान लिया। अब दोनों सरकार जमीन का अधिग्रहण करेंगी


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static