बिजली विभाग में सरकार के नियमों की अनदेखी

punjabkesari.in Wednesday, Jul 19, 2017 - 12:25 PM (IST)

गोरखपुरः गोरखपुर के खजनी कस्बे गांव में लगा ट्रांसफार्मर धू-धू कर के जल गया। जिससे लगभग 400 दुकानों और दर्जनों गांव की बिजली बंद हो गई। ट्रांसफार्मर के जलने से लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं ट्रांसफार्मर जले 5 दिन हो गए है, लेकिन अभी भी इसे बदला नहीं गया है।

जानकारी के अनुसार जंगल धूसड़ में लगा एक ट्रांसफार्मर जल गया था। जिसकी शिकायत लोगों ने बिजली विभाग के अधिकारियों से भी की, लेकिन ट्रांसफार्मर बदला नहीं गया। वहीं जब मामला लखनऊ पहुंचा तो ट्रांसफार्मर बदला गया। सीएम का आदेश है कि जला ट्रांसफार्मर 48 घंटे में हर हाल में बदल दिया जाए, लेकिन अधिकारी है कि सरकार के नियमों का पालन ही नहीं कर रहे है।

बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है कि जब इस तरह की लापरवाही बरती गई है। इससे पहले भी महाराणा प्रताप पीजी कालेज का ट्रांसफार्मर 6 दिन बाद बदलने के मामले में पिपराइच और पादरी बाजार के जेई अरुण चौधरी को निलंबित कर दिया गया था, लेकिन अधिकारी फिर भी सरकार के नियमों की अनदेखी कर रहे हैं।