IGRS जन शिकायतों के त्वरित निस्तारण में बांदा प्रदेश में अव्वल, SP ने दी बधाई

punjabkesari.in Thursday, Nov 10, 2022 - 11:37 PM (IST)

बांदा: उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप जन शिकायतों के त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण में बांदा जिले ने प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया और वहीं प्रदेश के थानों की रैंकिंग में बांदा जिले के सात थाने अव्वल घोषित किए गए हैं। यह जानकारी गुरुवार को बांदा में एक पुलिस प्रवक्ता ने दी।

थानों की रैंकिंग में बांदा जिले के सात थाने अव्वल घोषित
प्रवक्ता के अनुसार समन्वित शिकायत निवारण प्रणाली (आईजीआरएस) के अंतर्गत जन शिकायतों के त्वरित एवं गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण में बांदा जिला, बांदा पुलिस ने पहला स्थान पाया है। वहीं प्रदेश के सभी थानों की रैंकिंग में बांदा जिले के सात नरैनी, कमासिन, गिरवा, चिल्ला, तिंदवारी, कोतवाली देहात और बबेरू थाना को भी प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ऑनलाइन शिकायत पोटर्ल पर प्राप्त शिकायतों का मुख्यमंत्री कार्यालय में मूल्यांकन किया गया। जिसमें प्रदेश के सभी 75 जिले और थाने शामिल थे। जिसमें बांदा जिला और बांदा जिले के सात थाने अव्वल घोषित किए गए।      

पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने आरआईजीएस सेल के प्रभारी निरीक्षक सहित इससे जुड़े सभी कर्मियों को बधाई दी।

Content Writer

Mamta Yadav