NGT का यूपी सरकार को निर्देश, ताजमहल के पास से गिराए जाएं अवैध निर्माण

punjabkesari.in Wednesday, Aug 02, 2017 - 06:53 PM (IST)

आगरा: राष्ट्रीय ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने बुधवार को ताजमहल और आस-पास की जगह का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद एनजीटी ने उत्तर प्रदेश सरकार को निर्देश दिए हैं कि ताजमहल के पास अवैध तरीके से बने सभी रेस्त्रां को गिरा दिया जाए।

जानकारी के मुताबिक उनका कहना है कि ताजमहल की खूबसूरती और रख-रखाव के साथ किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा। एनजीटी ने राज्य सरकार को अवैध होटल को गिराने का आदेश दे दिया है।

NGT ने कहा है कि ताजमहल के आस-पास हो रहे अवैध निर्माण देश की सबसे सुंदर धरोहर को नुकसान पहुंचा रहे हैं और ऐसा नहीं होने दिया जाएगा। हर हाल में इस तरह के निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।