यूपीः अवैध शराब निर्माताओं ने आबकारी टीम पर धारदार हथियार से किया हमला, गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Nov 13, 2020 - 12:58 PM (IST)

गोंडा: उत्तर प्रदेश में गोण्डा के नगर कोतवाली क्षेत्र के गोडियनपुरवा गांव में अवैध शराब की धधक रही भठ्ठियों को नष्ट करने गयी आबकारी टीम पर शराब निर्माताओं ने उल्टे धारदार हथियार व लाठी-डंडों से हमला कर दिया । अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार ने कहा कि गुरुवार को बताया कि कल देर शाम अवैध शराब निर्माण की मिली सूचना पर आबकारी टीम गोडियनपुरवा गांव में छापा मारने गयी थी ।

उन्होंने आगे बताया कि टीम पर ग्रामीणों ने ही हमला कर पथराव कर दिया । उन्होनें कहा कि इस सिलसिले में मामला दर्ज कर आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया । बंदियों मे प्रधान भी शामिल हैं । उन्होनें बताया कि चोटहिल तीन जवानों का इलाज कराया जा रहा हैं । घटना के वायरल वीडियो के फुटेज के आधार पर अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी जारी हैं ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static