प्याज की बोरियों के साथ अनोखे ढंग में ले जा रहे थे अवैध शराब, पुलिस ने दबोचा

punjabkesari.in Sunday, Jun 11, 2017 - 03:01 PM (IST)

सुलतानपुरः क्राइम ब्रांच और देहात कोतवाली की पुलिस ने तस्करी कर बिहार जा रही 105 पेटी अवैध शराब बरामद की है। तस्कर इस शराब को बड़े ही अनोखे ढंग से छुपाकर डीसीएम में लादकर ले जा रहे थे। फिलहाल, पुलिस ने डीसीएम चालक को गिरफ्तार कर उससे इस कालेकारोबार में शामिल तस्करों की बाबत पूछताछ कर रही है।

बता दें कि बीती शाम देहात क्राइम ब्रांच मुखबिर की सूचना पर देहात कोतवाली पुलिस के साथ बाईपास पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान लखनऊ की ओर से आती एक डीसीएम ट्रक को इन लोगों ने रोका और चेकिंग शुरू की। गाड़ी के अंदर प्याज की बोरियां लदी थीं। लेकिन, शक होने पर पुलिस ने बोरियां हटाई तो इनके होश उड़ गए। प्याज की बोरियों के नीचे शराब के गत्ते रखे थे।

वहीं, पुलिस पूछताछ में चालक ने बताया कि हरियाणा से लदकर यह शराब बिहार जा रही थी। फिलहाल, पुलिस ने शराब कब्जे में लेकर चालक समेत डीसीएम को देहात कोतवाली लाई। पुलिस चालक से तस्करी में लिप्त लोगों की बाबत पूछताछ कर रही है।

UP CRIME NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें-