मदरसे सील, NGO की मान्यता रद्द, विदेशी फंडिंग पर शिकंजा; भारत में इस्लामीकरण के आरोपी ब्रिटिश मौलाना पर FIR दर्ज
punjabkesari.in Wednesday, Nov 05, 2025 - 12:25 PM (IST)
संतकबीर नगर/लखनऊ : उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर जिले में अधिकारियों ने सोमवार शाम एक ब्रिटिश नागरिक मौलवी से जुड़े अवैध रूप से संचालित मदरसे को सील कर दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी। उसने बताया कि मौलवी पर विदेशी चंदा उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है। अपर पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) अमिताभ यश ने लखनऊ से जारी एक बयान में इस कार्रवाई की पुष्टि की और कहा कि उत्तर प्रदेश आतंकवाद निरोधी दस्ता (उप्र एटीएस) भी मौलवी के संबंधों की जांच कर रहा है। संत कबीर नगर के उप जिलाधिकारी (एसडीएम) अरुण कुमार ने कहा कि खलीलाबाद कस्बे में कथित तौर पर ब्रिटिश नागरिक मौलाना शमसुल हुदा खान के बेटे तौसीफ राजा द्वारा कथित तौर पर अवैध रूप से चलाये जा रहे मदरसे को उचित प्रक्रिया के बाद सील कर दिया गया है।
12 फ़रवरी, 2024 को मदरसे को बंद करने का दिया था आदेश
उन्होंने बताया कि 12 फ़रवरी, 2024 को ज़िला मजिस्ट्रेट की अदालत ने मदरसे को बंद करने का आदेश दिया था और जमीन को राज्य सरकार के स्वामित्व में डालने का निर्देश दिया था। एसडीएम ने कहा, ‘‘पहले वाला मदरसा बंद कर दिया गया था, लेकिन उसी नाम से एक नया मदरसा चलता पाया गया, जिसके बाद यह नई कार्रवाई की गई।'' ज़िला अल्पसंख्यक अधिकारी (डीएमओ) के अनुसार, विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम, 1999 के प्रावधानों और भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत, कथित विदेशी धन संबंधी अनियमितताओं के लिए ब्रिटिश नागरिक मौलाना शमसुल हुदा खान के ख़िलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की गई है।
एटीएस की जांच में हुआ ब्रिटिश नागरिकता का खुलासा
अधिकारियों ने बताया कि मदरसा मूल रूप से 31 मार्च, 2017 को पंजीकृत किया गया था, लेकिन अवैध विदेशी धन के आरोप सामने आने के बाद प्रशासन ने इसे बंद कर दिया था। थाना प्रभारी (एसएचओ) पंकज कुमार पांडे ने कहा, ‘‘ब्रिटिश नागरिक मौलाना शमसुल हुदा खान लंबे समय से ज़िले में नहीं देखे गए हैं।'' एडीजी यश ने बताया कि उत्तर प्रदेश आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने संत कबीर नगर जिले के शमसुल हुदा खान की जांच की, जिससे पता चला कि उसने ब्रिटिश नागरिकता प्राप्त कर ली और इस्लामी धार्मिक प्रचार के नाम पर अक्सर विदेश यात्रा करता है।
जानें पाकिस्तान का कनेक्शन
कथित तौर पर, वह पाकिस्तान के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा करता है, वहां के लोगों से संपर्क बनाए हुए है। वह जम्मू-कश्मीर में संदिग्ध व्यक्तियों के संपर्क में था। साथ ही अन्य संदिग्ध गतिविधियों में भी लिप्त था। यश ने बताया, ‘‘जांच के दौरान ज्ञात हुआ कि शमशुल हुदा खान 12जुलाई 1984 को सहायक अध्यापक आलिया, मदरसा दारूल उलूम अहले, सुन्नत मदरसा अशरफिया मुबारकपुर आजमगढ़ के पद पर नियुक्त हुआ। वर्ष 2007-08 से ही ब्रिटेन में सामान्यतः रह रहा था। उसने 19दिसंबर 2013 को ब्रिटिश नागरिकता को प्राप्त कर लिया गया ।

