अवैध खनन घोटाला: CBI ने पूर्व सांसद समेत कई पट्टा धारकों से शुरु की पूछताछ

punjabkesari.in Tuesday, Jan 29, 2019 - 09:25 AM (IST)

हमीरपुर: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में हुए अवैध खनन मामले में केन्द्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की टीम ने सोमवार को 8वें दिन यहां मुख्यालय पर समाजवादी पार्टी (SP) के पूर्व सांसद घनश्याम अनुरागी समेत अनेक पट्टाधारकों और उनके मुनीमों से पूछताछ की। सूत्रों के अनुसार सोमवार को CBI के अधिकारी पूछताछ के बाद दोपहर बाद खनिज कार्यालय भी पहुंचे। जहां उन्होंने दस्तावेज एकत्र किए।

इस बीच खनिज अधिकारी एस के सिंह ने बताया कि सीबीआई टीम इस समय सभी पट्टाधारकों और उनके मुनीमों के बयान दर्ज करा रही है। टीम ने महोबा निवासी पट्टाधारक बृजेश चतुर्वेदी और उनकी पत्नी को भी तलब किया। पूर्व सांसद अनुरागी सीबीआई के कैंप कार्यालय में अपनी पूरी फाइल के साथ उपस्थित हुए। करीब एक घंटे तक उनसे पूछताछ की गई। वहीं मौरंग कारोबारी जावेद बाबू के अलावा सपा एमएलसी रमेश मिश्रा के मुनीम रहे विष्णु सिंह आदि कई मुनीमों से पूछताछ की गई।

Anil Kapoor