अवैध खनन घोटाला मामला: CBI ने 10वें दिन भी 12 लोगों से की पूछताछ

punjabkesari.in Friday, Feb 01, 2019 - 11:25 AM (IST)

हमीरपुर: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के चर्चित अवैध खनन मामले की जांच कर रही केन्द्रीय जांच ब्यूरो (CBI) टीम ने गुरुवार का 10वें दिन भी करीब 12 लोगों से पूछताछ की। इस बीच अवैध खनन में पूरी तरह लिप्त सिपाही को जमकर फटकार लगाई। 2 लोगों को पुलिस सख्ती के चलते सीबीआई टीम के सामने आकर बयान देने पड़े।

खनिज अधिकारी एसके सिंह ने बताया कि पट्टाधारक अंविका तिवारी, अनुराग तिवारी, कुलदीप निषाद सत्यदेव दीक्षित समेत 12 लोगों से पूछताछ की। टीम के सामने अंबिका तिवारी और सत्यदेव दीक्षित नेे पेश होने से मना कर दिया तो पुलिस ने जब सख्ती बरती तो दोनों ने टीम के सामने पेश होकर अपनी बात बताई। वहीं याचिका कर्ता विजय दिवेदी को बुलाकर पूछताछ की तथा अवैध खनन के समय सिडीकेट किस प्रकार संचालित की जा रही थी इस मामले में काफी देर पूछताछ की। वहीं तत्कालीन खनिज अधिकारी मुइनुद्दीन को पेश होना था लेकिन वह पेश नहीं हुए।

Anil Kapoor