अवैध तस्करी के गिरोह का पर्दाफाश, दुर्लभ प्रजाति के सैंकड़ों कछुओं सहित 3 गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Sep 19, 2017 - 10:53 AM (IST)

बदायूंः जनपद में दुर्लभ प्रजातियों के जीव जन्तुओं की जमकर तस्करी हो रही है। बीते 2 दिन में मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने अलग अलग थाना क्षेत्रों ने भारी मात्रा में कछुआं बरामद किए है। जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में करोड़ो की कीमत है। इसी क्रम में पुलिस ने बिसौली से 3 तस्करों को 108 दुर्लभ प्रजाति के कछुओं के साथ गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि बीती रात कोतवाल राजेश कश्यप दबतोरी से गश्त कर वापस बिसौली आ रहे थे। रास्ते में पुलिस ने चेकिंग के दौरान जीप पर सवार संदिग्ध 3 लोगों को रोककर पूछताछ की। संदेह होने पर पुलिस ने जीप की तलाशी ली तो वहां रखे 3 बोरों में 108 कछुए बरामद हुए।

पकड़े गए तस्करों ने बताया कि वे कछुओं और उनके कंकाल को ऊंची कीमतों पर बेचने का कारोबार करते हैं। सुरेंद्र सिंह ने इस सिलसिले में जीप सवार सीकरी गेट चंदौसी निवासी सेठी, मोहल्ला चारबाग निवासी संजीव और ओमा को गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपियों के खिलाफ वन्य जीव अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है।