सोनभद्र में 34 बीघे में मिला एक मिलियन टन कोयले का अवैध भंडारण, DM ने कोयले को किया सीज

punjabkesari.in Sunday, Jul 24, 2022 - 12:07 PM (IST)

सोनभद्र: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में उस समय हड़कंप मच गया जब जिलाधिकारी ने कोयले के अवैध भंडारण पर छापेमारी की।  डीएम को इस बात की जानकारी मिली थी कि कृष्णशिला रेलवे साइडिंग व ग्राम बांसी में अवैध रुप से कोयले का भंडार किया था। जिस पर जिलाधिकारी ने पुलिस विभाग के अन्य अधिकारियों के साथ छापेमारी करते हुए एक मिलियन टन कोयले को सीज कर दिया। वहीं एक मिलियन टन कोयला सीज के बाद कोल ट्रांसपोर्ट में हड़कंप मच गया।

PunjabKesari

बता दें कि सोनभद्र के शक्तिनगर में अवैध कोयले के भंडार की जिला अधिकारी को लगातार सूचना मिली रही थी। उन्होंने बताया कि कोयले में चारकोल के मिलावट की सूचना मिली रही थी उसी के अधार पर छापेमारी की गई। जिसमें  34 बीघे के भूखंड में लगभग एक मिलियन टन भंडारित कोयला मिला है। जिसे सील कर दिया गया है। डीएम ने बताया कि शक्तिनगर थाना प्रभारी को सुपुर्द कर दिया गया है। मामले में जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static