अवैध अल्ट्रासाउंड और क्लीनिक की जांच करने पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट, सरकारी डाक्टर से हुई झड़प

punjabkesari.in Thursday, Aug 29, 2024 - 06:55 PM (IST)

Ballia News ( मुकेश मिश्रा ): यूपी के बलिया में अवैध अल्ट्रासाउंड और क्लिनिक की जांच करने के लिए सिटी मजिस्ट्रेट पहुंच, जहां उनकी एक सरकारी डॉक्टर के साथ झड़प हो गई और इस दौरान डॉक्टर बलिया जिंदाबाद का नारा लगाने लगा। 
PunjabKesari
सिटी मजिस्ट्रेट
वहीं, इस पूरे मामले मे सिटी मजिस्ट्रेट का कहना है कि जिलाधिकारी महोदय के यहां एक शिकायत मिली थी की  सरकारी डॉक्टर जिला चिकित्सालय में न बैठकर जो जिला चिकित्सालय में बैठने का टाइम है उस टाइम में वह अपने-अपने आवास पर या अपने क्लीनिक पर उनके द्वारा प्रैक्टिस की जा रही है। इस शिकायत पर जिलाधिकारी ने सीडीओ साहब से जांच करवाई जांच में पाया गया कि लोग अपना-अपना अल्ट्रासाउंड और क्लीनिक खोल करके प्रैक्टिस कर रहे हैं। उनके निर्देश पर अवैध रूप से चल रहे अल्ट्रासाउंड और क्लीनिक को  सील किया गया है।

PunjabKesari
बहस करता हुआ सरकारी डॉक्टर

उनको दिखाना होगा कि चिकित्सालय आवर्स में प्राइवेट प्रेक्टिस करने का अधिकार है या नहीं चार संस्थानों को सील किया गया है भुनेश्वरी अल्ट्रासाउंड, गौरव क्लिनिक, सहित चार को सील किया गया है सरकारी डॉक्टर डॉ गौरव है जो थोड़ा सा आक्रोशित हुए थे जो शासकीय कर्मचारी का ऐसा व्यवहार नहीं करना चाहिए अपने बात को तरीके से रखना चाहिए ऐसी कोई बड़ी बात नहीं है यह प्रकरण उच्च अधिकारियों के संज्ञान में लाया जाएगा  कार्रवाई की जाएगी जो भी अवैध रूप से अल्ट्रासाउंड क्लीनिक संचालित होंगे उनके ऊपर कारवाई की जाएगी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static