Noida में 16 बूथों पर 18-44 आयुवर्ग के लोगों के लिए टीकाकरण की शुरुआत सोमवार से

punjabkesari.in Monday, May 10, 2021 - 09:09 AM (IST)

नोएडा: जनपद गौतमबुद्ध नगर में 18-44 आयुवर्ग के लोगों के लिए टीकाकरण की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। जिले के 16 बूथों पर 2800 लोगों को टीका सोमवार को लगाया जाएगा। प्रत्येक बूथ पर 175 लोगों को टीका लगाया जाएगा। हर बूथ पर पांच लोगों की टीम तैनात रहेगी और टीकाकरण का समय सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक रहेगा। शासन ने रविवार सुबह जिले को टीके की 17 हजार खुराक भेज दी हैं।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी दीपक अहोरी ने बताया कि जिले में 16 बूथों पर 18 साल से अधिक उम्र वाले 2800 लोगों को टीका लगाया जाएगा। विभागीय स्तर से तैयारी पूरी कर ली गई है। जिले को टीके भी मिल चुके हैं।

Content Writer

Umakant yadav