UP Election: दूसरे चरण में 9 जिलों की 55 सीटों मुस्लिम और दलित मतदाताओं का प्रभाव, BJP के लिए मुश्किल
punjabkesari.in Saturday, Feb 12, 2022 - 02:16 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में सियासी संग्राम के बीच दूसरे चरण का मतदान 14 फरवरी को होगा। मतदान के मद्देनजर इन जिलों में चुनाव प्रचार आज शाम थम जाएगा। इस चरण में 9 जिलों की 55 विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है। वहीं, इन सीटों पर मुस्लिम और दलित आबादी को देखते हुए पहले चरण की तुलना में यह चुनाव सभी पार्टियों के लिए अधिक चुनौतीपूर्ण माना जा रहा है। 25 से ज्यादा विधानसभा सीटों पर मुस्लिम मतदाता निर्णायक भूमिका निभाते है।
बता दें कि दूसरे चरण में पश्चिम उत्तर प्रदेश के 9 जिलों में सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, संभल, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, बदायूं और शाहजहांपुर की 55 सीटों पर मतदान होगा। इन जिलों में समाजवादी और रालोद गठबंधन मजबूत स्थिति में दिखाई दे रहा है, जबकी भाजपा को किसानों की नाराजगी झेलनी पड़ रही है।
गौरतलब है कि 2017 में विधानसभा चुनाव में पश्चिम उत्तर प्रदेश के 9 जिलों की 55 सीटों में सबसे ज्यादा 11 मुस्लिम उम्मीदवार समाजवादी पार्टी से जीते थे, जिसमें मुरादाबाद जिले की 6 सीटों में से 4 सीटों पर सपा के मुस्लिम प्रत्याशी की जीत हुई थी। मोदी लहर के बावजूद दूसरे चरण की इन सीटों में सपा को 27 सीटों पर जीत मिली। जबकि भाजपा को 13 पर और बसपा को 11 सीटों पर जीत मिली। वर्ष 2012 के विधानसभा चुनाव में भी सपा को 27 सीट पर जीत मिली थी, जबकि बीजेपी को 8 सीटें ही मिली थीं।
वहीं, दूसरे चरण की बात करें तो इन सभी विधानसभा सीटों पर मुस्लिम और दलित मतदाता अहम भूमिका निभाते हैं जिसकी वजह से सपा और बसपा की पकड़ मजबूत रही है। बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनावों में जब सपा का बसपा और आरएलडी से गठबंधन था। इसके बाद बसपा ने 11 में से चार सीटों- अमरोहा, बिजनौर, नगीना और सहारनपुर पर जीत हासिल की थी, जबकि सपा को रामपुर, मुरादाबाद और संभल में जीत मिली। इन सात जिलों में 35 सीटों पर दलित और मुस्लिम आबादी जीत में एक अहम फैक्टर मानी जाती है, जबकि जाट और ओबीसी मतदाता की संख्या भी अच्छी खासी है।
.