पंजाब केसरी की खबर का असर: सरकार ने शुरू की विलुप्त हो रही गंगा नदी को बचाने की कवायद

punjabkesari.in Sunday, Jun 30, 2019 - 05:19 PM (IST)

प्रयागराजः संगम नगरी प्रयागराज में पंजाब केसरी टीवी की खबर का बड़ा असर देखने को मिला है। यहां सरकार ने विलुप्त हो रही गंगा नदी को बचाने की कवायद शुरू कर दी है।

कुछ दिन पहले हमने खबर दिखाई थी कि संगम तट पर राजस्थान जैसे हालात हो गए हैं। श्रद्धालु गंगा में डुबकी लगाने के बजाय ऊंटों की सवारी करते नजर आ रहे हैं और बेहद कम पानी होने की वजह से नांव का संचालन भी नहीं हो पा रहा है। पंजाब केसरी टीवी द्वारा खबर को प्रमुखता से दिखाए जाने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया और क्षेत्र में पर्याप्त मात्रा में पानी छोड़ा गया। इसके बाद से एक बार फिर संगम क्षेत्र गुलजार हो गया है।

वहीं लोगों का कहना है कि पानी बढ़ने से तटीय इलाके में रह रही जनता को फायदा होता है। इससे मवेशियों और जानवरों को भी लाभ होता है। साथ ही अब गंगा में स्नान करने के लिए श्रद्धालु भी आस्था की डुबकी लगा सकेंगे।

Deepika Rajput