CM योगी का अहम फैसला- पोस्ट कोरोना मरीजों का सरकारी हॉस्पिटल में होगा मुफ्त इलाज

punjabkesari.in Sunday, May 16, 2021 - 07:11 PM (IST)

लखनऊः आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में खतरनाक कोरोना वायरस के संक्रमण की रफ्तार धीमी पड़नी शुरू हो गई है। ऐसे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व उनकी टीम की मेहनत रंग लाई और संक्रमितों की संख्या में जहां तेजी से घटाव हुआ वहीं कोरोना रिकवरी रेट भी बेहतर स्थिति में आई है। वहीं सीएम योगी ने बड़ा फैसला लिया है। जिसके तहत सभी सरकारी अस्पतालों में पोस्ट कोरोना मरीजों का इलाज बिल्कुल मुफ्त किया जाएगा।

बता दें कि टीम-9 की बैठक में उन्होंने यह महत्वपूर्ण फैसला लिया है। सीएम ने कहा कि जिस तरह से कोरोना बीमारी का इलाज हो रहा है, उसी तर्ज पर पोस्ट कोरोना के मरीजों को भी इलाज की सुविधा मिलेगी। उन्होंने आगे कहा रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद जिन लोगों को अन्य बिमारियां हो रही हैं उनके लिए सरकारी अस्पतालों में भर्ती करने की व्यवस्था की जाए। बता दें कि पोस्ट कोविड बीमारियों का मुफ्त इलाज करने का फैसला करने वाला यूपी पहला राज्य है।

 

 


 

 

Content Writer

Moulshree Tripathi