योगी सरकार का अहम फैसला, UP में वैक्सीन लगवाने के लिए जरूरी नहीं होगा आधार कार्ड

punjabkesari.in Thursday, May 13, 2021 - 12:16 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश में खतरनाक कोरोना वायरस की नियंत्रण में लगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व उनकी टीम की मेहनत रंग ला रही है। जहां कोरोना मामलों में कमी दर्ज की जा रही है। वहीं रोकथाम के लिए यूपी के 18 जिलों में वैक्सीनेशन का काम तेजी से चल रहा है। ऐसे में इसे लेकर योगी सरकार ने एक अहम फैसला सुनाया है। जिसके तहत अब 18 से 44 साल के लोगों के वैक्सीनेशन के लिए आधार और स्थाई निवास प्रमाण पत्र की जरूरत नहीं होगी।

बता दें कि अब यूपी में निवास करने का कोई भी डॉक्यूमेंट देने पर टीकाकरण किया जाएगा। यूपी में अब स्थायी और अस्थायी रूप से रहने वाले सभी लोगों का टीकाकरण होगा। गौरतलब है कि इससे पहले सरकार ने सिर्फ यूपी वालों को वैक्सीनेशन लगाने का आदेश दिया था। नेशनल हेल्थ मिशन के डायरेक्टर की तरफ से जारी चिट्ठी में कहा गया था कि बड़ी संख्या में दूसरे राज्यों के 18 से 44 साल के लोगों ने वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है, इसके चलते यूपी के लोगों को वैक्सीन नहीं लग पा रही है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static