योगी कैबिनेट की अहम बैठक आज, कई प्रस्तावों को मिलेगी मंजूरी

punjabkesari.in Tuesday, Jun 27, 2017 - 12:13 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की एक अहम बैठक होनी है। यह बैठक शाम 5 बजे लोकभवन में होगी और कई मायनों में अहम मानी जा रही है।

बैठक में प्रदेश की नई औद्योगिक नीति का मसौदा पेश होगा। इसके अलावा सीएम कार्यालय में सिंगल क्लियरेंस विंडो का प्रस्ताव का भी शामिल किया जा रहा है। योगी सरकार आज बुंदेलखंड-पूर्वांचल में नए उद्योग लगाने पर आकर्षक योजना को मंजूरी देगी। इन जिलों में उद्योग लगाने वालों को 30 फीसदी की छूट दिए जाने का भी प्रावधान किया गया है।

वहीं, योगी सरकार आज प्रदेश को 3 आईटी पार्क की भी सौगात देने वाली है। आईटी पार्क को भी आज कैबिनेट में मंजूरी मिल सकती है। इसके अलावा आने वाले बजट और शिक्षा विभाग के विभिन्न प्रस्ताव को मंजूरी दी जानी है।

UP LATEST NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें-