राहतः तेज हवा चलने से NCR में प्रदूषण की स्थिति में हुआ सुधार, ‘ऑरेंज और यलो जोन'' में आए शहर
12/15/2020 2:49:21 PM

नोएडाः राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में मंगलवार को तेज हवा चलने से प्रदूषण की स्थिति में कुछ सुधार हुआ है। क्षेत्र के अधिकतर शहर ‘ऑरेंज और यलो जोन' में आ गए हैं। प्रदूषण सूचकांक ऐप ‘समीर' के अनुसार मंगलवार को नोएडा में वायु प्रदूषण सूचकांक (एक्यूआई) 216, ग्रेटर नोएडा में 276 और गाजियाबाद में यह सूचकांक 248 दर्ज किया गया।
एप के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के फरीदाबाद में एक्यूआई 172 और गुरुग्राम में यह 143 दर्ज किया गया। वहीं, बुलंदशहर में एक्यूआई 290 बागपत में 158, हापुड़ में 93 दर्ज किया गया। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में मंगलवार को चली तेज हवा की वजह से वायु प्रदूषण का स्तर काफी कम हुआ है। वायु प्रदूषण कम होने से लोगों ने राहत की सांस ली है।