''अमेरिका हमारा बाप है क्या ?'', इमरान मसूद ने कहा- युद्ध विराम क्यों कर दिया? पहलगाम के आतंकी अभी भी जिंदा हैं
punjabkesari.in Tuesday, May 13, 2025 - 01:29 PM (IST)

Imran Masood: भारत –पाक के बीच सीजफायर होने के बाद विपक्ष की तरफ से कई प्रकार की प्रक्रिया सामने आ रही है। इसी बीच अब कांग्रेस सांसद इमरान मसूद की सीजफायर को लेकर तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि अमेरिका के हस्तक्षेप के बाद सीजफायर पर सरकार को घेरते हुए पूछा कि क्या अमेरिका हमारा बाप है? हम किसी तीसरे देश की मध्यस्थता क्यों स्वीकार करेंगे।
आपको बता दें कि इमरान मसूद ने दैनिक भास्कर से बातचीत कर रहे थे इस दौरान उन्होंने बताया कि हमारे देश के जवान पाकिस्तान के अंदर घुसकर बम मारकर आए हैं। सेना के पराक्रम में कोई कमी नहीं है, सबको देश की सेना पर गर्व है। मगर आपने (BJP) सीजफायर कर दिया, वो भी अमेरिका के कहने के बाद। यूक्रेन जैसे छोटे देश के राष्ट्रपति उठकर आ जाता है मगर यहां एक बटन अमेरिका से दबा और हमारे प्रधानमंत्री मान गए।