एक्शन में ‘एंटी रोमियो स्क्वायड’ टीम, CM योगी ने दी ये सलाह

punjabkesari.in Saturday, Mar 25, 2017 - 09:36 AM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कुछ जगहों पर एंटी रोमियो स्क्वायड द्वारा युवा जोड़ों के उत्पीड़न के दृश्य टेलीविजन पर दिखाए जाने के बाद मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि अनावश्यक उत्पीड़न नहीं होना चाहिए।

योगी ने प्रमुख सचिव (गृह) से कहा कि वह एंटी रोमियो स्क्वॉयड के लिए स्पष्ट गाइड लाइन तैयार करें। यदि कोई युवक और युवती आपसी सहमति से कहीं बैठे हैं या कहीं जा रहे हैं, तो उन पर कार्रवाई कतई न की जाए। भाजपा ने विधानसभा चुनाव से पहले एंटी रोमियो स्क्वायड बनाने का वायदा किया था। टीवी और सोशल मीडिया पर लड़के लड़कियों को पुलिसकर्मियों द्वारा तंग करने को लेकर कुछ आलोचनाएं हुई हैं।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि लड़के या लड़कों के समूह यदि किसी कालेज या अन्य जगह पर हैं तो उनसे सवाल किए जा रहे हैं। इसके पीछे मंशा यह है कि सार्वजनिक जगहों पर कोई किसी लड़की का उत्पीड़न नहीं करने पाए और शोहदों में भय पैदा हो।