बागपत में राज्य मंत्री रामदास अठावले ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, कहा- ‘समाज जोड़ने की बात, लेकिन काम समाज तोड़ने का’
punjabkesari.in Saturday, Mar 15, 2025 - 04:18 PM (IST)

Baghpat News, (विवेक कौशिक): केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले शनिवार को बागपत में आयोजित होली मिलन समारोह में पहुंचे। जहां उन्होंने विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि "भूमिका समाज जोड़ने की, लेकिन काम समाज तोड़ने का करते हैं राहुल।"
राहुल गांधी सिर्फ NDA को बदनाम करने के लिए झूठा प्रचार कर रहे हैं
रामदास अठावले ने राहुल गांधी के उस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी, जिसमें उन्होंने संविधान बदलने का मुद्दा उठाया था। आठवले ने कहा, "किसी का बाप का बाप भी संविधान नहीं बदल सकता। राहुल गांधी सिर्फ NDA को बदनाम करने के लिए झूठा प्रचार कर रहे हैं।" रामदास अठ्ठावले ने कहा कि INDI गठबंधन में कोई दमदार नेता नहीं है, इसलिए NDA को उनकी चिंता नहीं है। उन्होंने दावा किया कि "हर बार सत्ता में NDA ही रहेगा और अखिलेश यादव का PDA भी फेल होगा।" रामदास अठ्ठावले ने स्वीकार किया कि 2024 के चुनावों में उत्तर प्रदेश में राहुल गांधी के प्रचार से NDA को कुछ सीटों का नुकसान हुआ, लेकिन उन्होंने भरोसा जताया कि अगली बार NDA और मजबूती से वापसी करेगा। वहीं रामदास अठ्ठावले बिहार सरकार के उर्दू भाषा से जुड़े आदेश पर कहा कि नीतीश कुमार का फैसला सही है और हम इसे समर्थन देते हैं।
मुरादाबाद में रेप के आरोपियों को फांसी की सजा दी जानी चाहिए
मुरादाबाद में हुए रेप कांड पर बोलते हुए अठ्ठावले ने कहा कि "रेप के आरोपियों को फांसी की सजा दी जानी चाहिए। महिलाओं की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है और इस तरह के अपराधों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।" रामदास अठ्ठावले ने होली मिलन समारोह के दौरान कहा, "हम रंग लगाकर जंग का ऐलान करते हैं।" उन्होंने सभी को होली की शुभकामनाएं देते हुए समाज में एकता और भाईचारे का संदेश दिया।