बलिया में थानेदार समेत 7 पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, SP ने लाइन हाजिर कर दिया जांच के आदेश

punjabkesari.in Friday, Jun 04, 2021 - 07:15 PM (IST)

बलिया: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के पुलिस अधीक्षक ने गायों की बरामदगी के एक मामले में ढिलाई बरतने के कारण सिकंदरपुर थानाध्यक्ष समेत सात पुलिसकर्मियों को शुक्रवार को पुलिस थाने से हटाकर पुलिस लाइन भेज दिया और उनके खिलाफ जांच के आदेश दिये हैं।

पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन ताडा ने शुक्रवार को बताया कि जिले के सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के बसारिकपुर ग्राम में दो जून को एक मकान से उप जिलाधिकारी व पुलिस उपाधीक्षक ने 89 गायों और चार वाहनों की बरामदगी की थी। उन्होंने इस मामले में लापरवाही बरतने पर कोतवाली प्रभारी विपिन सिंह, उप निरीक्षक लाल बहादुर, मुख्य आरक्षी गण आशीष यादव, संजय सिंह, रजनीश सिंह व प्रभाकर सिंह एवं आरक्षी रत्नाकर सिंह यादव को लाइन हाजिर कर दिया है।

एसपी ने बताया कि पुलिस छापेमारी में गोवंश पशु बरामद होने के मामले में दोषी पुलिसकर्मी के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही के लिए जांच के आदेश दिए गए हैं और जांच अपर पुलिस अधीक्षक संजय यादव को सौंपी गयी है । इस बीच रसड़ा इलाके में बृहस्‍पतिवार को एक पशु तस्कर कृष्ण यादव उर्फ मोछू को गिरफ्तार किया गया जिसकी गिरफ्तारी पर 15 हजार रुपये का इनाम था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Umakant yadav

Recommended News

Related News

static